यूरोप में पुनर्जागरण (Renaissance) एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक, वैज्ञानिक, और आर्थिक परिवर्तन का समय था, जो 14वीं से 17वीं सदी के बीच हुआ। इसके प्रभावों को कई आधुनिक विकासों की शुरुआत माना जाता है और यह यूरोप के विभिन्न क्षेत्रों में दृष्टिकोण, कला, साहित्य, विज्ञान, और समाजशास्त्र में नई रूपरेखा लाया।