#1. "वसुधैव कुटुंबकम " का सिद्धांत उल्लेखित है-
“वसुधैव कुटुंबकम ” का सिद्धांत उल्लेखित है- महाउपनिषद के अध्याय 6 के श्लोक 71 में उद्वरित हैं। जिसका शाब्दिक अर्थ है – पूरी दुनिया एक परिवार है।
#2. वसुधैव कुटुंबकम किस भाषा का शब्द है -
#3. 'वसुधैव कुटुंबकम' की भावना में निहित नही है-
वसुधैव कुटुंबकम के मूलभूत सिद्धांत हैं-
1. सहिष्णुता का सिद्धांत
2. सह-अस्तित्व की भावना
3. प्रेम की भावना
4. करुणा की भावना
5. अहिंसा की भावना
6. सद्भावना एवं सौहार्द की भावना
7. सहयोग और सम्मान की भावना आदि ।
#4. "कुटुम्ब " शब्द का पर्यायवाची है -
परिवार एक कुटुम्ब के सदस्यों को कहते हैं, जो एक साथ मिल-जुल कर रहते हैं, जैसे अभिभावक एवं संतान।
History