भारत में शिक्षा का विकास से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर सीरीज -13 /आधुनिक भारत का इतिहास

 

#1. लार्ड मैकाले भारत कब आया ?

जिस समय शिक्षा के क्षेत्र प्राच्य-पश्चिमी विवाद चल रहा था,उसी समय लार्ड मैकाले भारत 10 जून 1834 को गवर्रनर जनरल की कौन्सिल के कानूनी या विधी सदस्य के रूप में भारत आया था.

#2. लार्ड मैकाले ने शिक्षा संबंधी अपना विवरण पत्र जारी किया-

#3. लार्ड मैकाले ने प्राच्य साहित्य एवं शिक्षा का खंडन तथा अंग्रेजी माध्यम द्वारा पाश्चात्य साहित्य एवं विज्ञानों की शिक्षा का समर्थन किया .

#4. मैकाले के द्वारा अंग्रेजी भाषा के सन्दर्भ में तर्क संतुस्ती में से गलत तर्क को चिन्हित करें –

#5. सर चार्ल्स वुड का शिक्षा संबंधी डिस्पैच (सम्प्रेषण) जारी हुआ-

#6. 1854 की संस्तुतियों के आधार पर किन स्थानों में विश्व विद्यालयों की स्थापना की गई –

#7. लोक शिक्षा समिति की स्थापना हुई –

#8. हंटर आयोग का गठन कब किया गया –

#9. लार्ड कर्जन का कार्यकाल रहा –

#10. 1902 में विश्व विद्यालय आयोग का गठन किसकी अध्यक्षता में किया गया ?

#11. सैडलर विश्व विद्यालय आयोग का गठन 1917 में डा एम.ई. सैडलर की अध्यक्षता में की गयी,इस आयोग में दो भारतीय कौन थे -चिन्हित करें

#12. हर्टोग समिति , 1929 के अध्यक्षता किसने की?

#13. 1944 ई केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार मंडल ने एक राष्ट्रीय शिक्षा योजना तैयार की जिसे जाना जाता है-

#14. 6 से 11 वर्ष तक के बच्चों के लिए निशुल्क, व्यापक और अनिवार्य शिक्षा की व्यवस्था थी -यह किस शिक्षा आयोग का प्रावधान था-

#15. ” अंग्रेजी भाषा पाश्चात्य भाषाओँ में भी सर्वोपरि है, जो इस भाषा को जानता है, वह सुगमता से उस ज्ञान बंदार को प्राप्त कर सकता है, जिसे विश्व की सर्वाधिक बुध्दिमान जातियों ने रचा है.” यह कथन किसका है-

Previous
Finish
Share with friends !

Leave a Reply

error: Content is protected !!