विरासत की परिभाषा, अवधारणा एवं प्रकार से संबंधित अति महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सीरीज

वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर –

विरासत (Heritage) की सर्वश्रेष्ट परिभाषा कौन-सी है?

A) केवल ऐतिहासिक भवन और स्मारक।
B) केवल लोकगीत व नृत्य।
C) किसी समुदाय की वह सांस्कृतिक और प्राकृतिक संपदा जो पीढ़ी-दर-पीढ़ी हस्तांतरित होती है।
D) केवल पुरातात्विक अवशेष।
सही उत्तर: C – विरासत में मूर्त और अमूर्त, प्राकृतिक और सांस्कृतिक सभी शामिल होते हैं।

'; } else { echo "Sorry! You are Blocked from seeing the Ads"; } ?>

निम्नलिखित में से कौन-सी वस्तु मूर्त (tangible) विरासत का उदाहरण है?

A) राम-लीला प्रदर्शन
B) कुम्भ मेला
C) सांची स्तूप
D) कालबेलिया नृत्य
सही उत्तर: C – सांची स्तूप एक स्थिर, भौतिक स्मारक है; अतः मूर्त विरासत।

निम्न में से कौन-सा अमूर्त (intangible) विरासत का उदाहरण है?

A) ऐतिहासिक किला
B) हस्तनिर्मित हस्तशिल्प वस्तु
C) कालबेलिया नृत्य
D) पुरानी मूर्तियाँ
सही उत्तर: C – नृत्य एक जीवित प्रदर्शन/प्रथा है, अतः अमूर्त विरासत।

कुम्भ मेला को विरासत के किस आयाम में रखा जाता है?

A) मूर्त विरासत
B) अमूर्त/सांस्कृतिक विरासत (लोक-अनुष्ठान और तीर्थपरंपरा)
C) प्राकृतिक विरासत
D) संचित (movable) विरासत
सही उत्तर: B – कुम्भ मेला धार्मिक-सांस्कृतिक परंपरा और तीर्थचालन का जीवंत उदाहरण है।

सिहस्त (Simhastha / Sihastha) मेले का पारंपरिक स्थान निम्नलिखित में से कहाँ है?

A) वाराणसी
B) उज्जैन
C) नासिक
D) इलाहाबाद (प्रयागराज)
सही उत्तर: B – सिहस्त या सिमहस्थ मेला प्रमुख रूप से उज्जैन में आयोजित होता है।

भारतीय योग को विरासत के किस प्रकार में रखा जा सकता है?

A) मूर्त विरासत
B) अमूर्त सांस्कृतिक विरासत (परंपरागत ज्ञान और अभ्यास)
C) प्राकृतिक विरासत
D) पुरातात्विक अवशेष
सही उत्तर: B – योग एक पारंपरिक ज्ञान/प्रयोग प्रणाली है, इसलिए अमूर्त विरासत।

कालबेलिया नृत्य किस राज्य की लोक-नृत्य परंपरा है?

A) पंजाब
B) राजस्थान
C) गुजरात
D) बंगाल
सही उत्तर: B – कालबेलिया परंपरा राजस्थान की नृत्य-संप्रदाय से संबंधित है।

राम-लीला को विरासत की किस श्रेणी में वर्गीकृत किया जाता है?

A) मूर्त धरोहर
B) अमूर्त (लोक-नाट्य और रीति-रिवाज)
C) प्राकृतिक संसाधन
D) संग्रहालयीय वस्तु
सही उत्तर: B – राम-लीला एक प्रदर्शनकारी लोकनाट्य परंपरा है, अतः अमूर्त विरासत।

निम्न में से कौन-सा ‘चलित (movable)’ विरासत का उदाहरण है?

A) प्राचीन मंदिर
B) शिलालेख पर खुदा लेख
C) पुरानी पांडुलिपि / हस्तलिखित ग्रंथ
D) पुराने बावड़ी का ढांचा
सही उत्तर: C – पांडुलिपि/हस्तलिखित ग्रंथ मूवেবল (हिलाकर ले जाया जा सकने वाला) विरासत है।

विरासत-प्रबंधन के संदर्भ में दस्तावेजीकरण (documentation) का क्या लक्ष्य है?

A) विरासत को बेच देना
B) विरासत के बारे में सटीक रिकॉर्ड/इमेज/डाटा बनाकर भविष्य के लिए संजोना
C) स्थल को तोड़ देना
D) लोक नृत्य की प्रस्तुति बंद कर देना
सही उत्तर: B – दस्तावेजीकरण का अर्थ है जानकारी को रिकॉर्ड कर सुरक्षित रखना।

निम्नलिखित संस्थाओं में से कौन-सी भारत में स्मारकों के संरक्षण के लिए संवेदनशील सरकारी एजेन्सी है?

A) UNESCO
B) Archaeological Survey of India (ASI)
C) World Heritage Fund
D) National Trust (अमेरिका)
सही उत्तर: B – ASI भारत में पुरातात्विक स्मारकों के संरक्षण व देखरेख की मुख्य संस्था है।

विरासत की स्थायी प्रकृति सुनिश्चित करने के लिए किस प्रकार की नीति विशेष रूप से आवश्यक मानी जाती है?

A) अल्पकालिक विज्ञापन नीति
B) स्थायी पर्यटन नीति एवं नियमन
C) केवल निजी निवेश को प्रोत्साहन
D) विरासत पर कर बढ़ाना
सही उत्तर: B – स्थायी पर्यटन नीति और नियमन विरासत की दीर्घकालिक सुरक्षा के लिए आवश्यक हैं।

निम्न में से कौन-सा कदम अमूर्त विरासत के संरक्षण में सहायक नहीं है?

A) परंपराओं का डिजिटल ऑडियो/वीडियो रिकॉर्डिंग करना
B) स्थानीय समुदायों को प्रशिक्षण और प्रोत्साहन देना
C) परंपराओं पर प्रतिबंध लगाकर उनका प्रदर्शन पूरी तरह बंद करना
D) त्योहारों/कार्यशालाओं के माध्यम से संवाद बढ़ाना
सही उत्तर: C – पूर्ण प्रतिबंध लगाने से पारंपरिक अभ्यास मर सकते हैं; संरक्षण के लिए समावेशी उपाय बेहतर हैं।

विरासत के प्रकारों के वर्गीकरण में प्राकृतिक विरासत में क्या आता है?

A) लोकगीत एवं नृत्य
B) राष्ट्रीय संग्रहालय की पेंटिंगें
C) पर्वत श्रृंखलाएँ, जैव विविधता क्षेत्र और वन्यजीव अभयारण्य
D) हस्तशिल्पी द्वारा बनाए गए बर्तन
सही उत्तर: C – प्राकृतिक विरासत में प्राकृतिक स्थल और जैवविविधता शामिल हैं।

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? विरासत प्रबंधन में स्थानीय समुदायों की भागीदारी इसलिए आवश्यक है क्योंकि-

A) वे संरक्षण को व्यावहारिक रूप से लागू करने वाले प्राथमिक हितधारक और पारंपरिक ज्ञान के वाहक होते हैं।
B) समुदायों को हमेशा बाहर रखा जाना चाहिए।
C) केवल विदेशी विशेषज्ञ ही संरक्षण कर सकते हैं।
D) विरासत-स्थलों का संचालन निजी कंपनियों को ही सौंपना चाहिए।
सही उत्तर: A – स्थानीय समुदाय संरक्षण, संवेदना और परंपरागत ज्ञान के मूल स्रोत होते हैं; उनकी भागीदारी आवश्यक है।

Share with friends !

Leave a Reply

error: Content is protected !!