भारतवर्ष – एक परिचय – (प्राचीन से वर्तमान तक) वस्तुनिष्ठ

 

भारत बोध

वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी:

  1. सिंधु घाटी सभ्यता का प्रमुख नगर कौन-सा था?
    A) वाराणसी
    B) लखनऊ
    C) मोहनजोदड़ो ✅
    D) उज्जैन
  2. वैदिक सभ्यता का प्रमुख ग्रंथ कौन-सा है?
    A) रामायण
    B) वेद ✅
    C) पुराण
    D) उपनिषद
  3. अशोक किस वंश से संबंधित था?
    A) मौर्य वंश ✅
    B) गुप्त वंश
    C) नंद वंश
    D) मौर्य
  4. सत्यमेव जयते” कहां से लिया गया है?
    A) भगवद्गीता
    B) यजुर्वेद ✅
    C) महाभारत
    D) वेदांग
  5. गुप्त वंश के काल को किस नाम से जाना जाता है?
    A) अंधकार युग
    B) स्वर्ण युग ✅
    C) मध्य युग
    D) बौद्ध युग
  6. नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी?
    A) समुद्रगुप्त
    B) चंद्रगुप्त मौर्य
    C) कुमारगुप्त ✅
    D) हर्षवर्धन
  7. आर्यभट्ट किस क्षेत्र में प्रसिद्ध थे?
    A) राजनीति
    B) साहित्य
    C) गणित और खगोलशास्त्र ✅
    D) युद्ध
  8. मुग़ल साम्राज्य की स्थापना किसने की थी?
    A) औरंगज़ेब
    B) बाबर ✅
    C) अकबर
    D) हुमायूं
  9. दीन-ए-इलाही” धर्म किसने चलाया था?
    A) शाहजहाँ
    B) बाबर
    C) अकबर ✅
    D) औरंगज़ेब
  10. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में कब अधिकार प्राप्त करना शुरू किया?
    A) 1757 ✅
    B) 1761
    C) 1857
    D) 1947
  11. प्लासी की लड़ाई कब हुई थी?
    A) 1764
    B) 1757 ✅
    C) 1857
    D) 1782
  12. 1857 की क्रांति के नेता कौन थे?
    A) टीपू सुल्तान
    B) सुभाष चंद्र बोस
    C) मंगल पांडे ✅
    D) गाँधी जी
  13. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी?
    A) 1857
    B) 1885 ✅
    C) 1905
    D) 1920
  14. भारत छोड़ो आंदोलन कब हुआ था?
    A) 1930
    B) 1942 ✅
    C) 1947
    D) 1950
  15. भारत को स्वतंत्रता कब मिली?
    A) 26 जनवरी 1950
    B) 15 अगस्त 1947 ✅
    C) 2 अक्टूबर 1948
    D) 15 अगस्त 1950
  16. संविधान कब लागू हुआ?
    A) 15 अगस्त 1947
    B) 2 अक्टूबर 1950
    C) 26 जनवरी 1950 ✅
    D) 26 नवंबर 1949
  17. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे?
    A) महात्मा गांधी
    B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
    C) जवाहरलाल नेहरू ✅
    D) सरदार पटेल
  18. हरित क्रांति किससे संबंधित है?
    A) पर्यावरण
    B) विज्ञान
    C) कृषि ✅
    D) शिक्षा
  19. भारत का वर्तमान राष्ट्रपति कौन है? (2025 के अनुसार)
    A) रामनाथ कोविंद
    B) द्रौपदी मुर्मू ✅
    C) प्रणव मुखर्जी
    D) वेंकैया नायडू
  20. भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है (क्षेत्रफल)?
    A) उत्तर प्रदेश
    B) मध्यप्रदेश
    C) राजस्थान ✅
    D) महाराष्ट्र
  21. भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन है?
    A) तोता
    B) हंस
    C) मोर ✅
    D) कौवा
  22. भारतीय मुद्रा कौन जारी करता है?
    A) संसद
    B) वित्त मंत्रालय
    C) RBI ✅
    D) नीति आयोग
  23. भारत का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर कौन-सा है?
    A) के2
    B) नंदा देवी
    C) कंचनजंघा
    D) कंचनजंघा ✅
  24. जय जवान जय किसान’ का नारा किसने दिया था?
    A) महात्मा गांधी
    B) इंदिरा गांधी
    C) लाल बहादुर शास्त्री ✅
    D) अटल बिहारी वाजपेयी
  25. संविधान की प्रस्तावना में भारत को क्या कहा गया है?
    A) संघ राज्य
    B) धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी गणराज्य ✅
    C) राजशाही राष्ट्र
    D) संसदीय राज्य
  26. स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति कौन थे?
    A) डॉ. राधाकृष्णन
    B) जवाहरलाल नेहरू
    C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ✅
    D) लाल बहादुर शास्त्री
  27. भारत का प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थी?
    A) प्रतिभा पाटिल
    B) सोनिया गांधी
    C) इंदिरा गांधी ✅
    D) सुषमा स्वराज
  28. भारत का राष्ट्रीय ध्वज किस रंग से शुरू होता है?
    A) केसरिया ✅
    B) सफेद
    C) हरा
    D) नीला
  29. भारत का सर्वोच्च न्यायालय कहां स्थित है?
    A) मुंबई
    B) दिल्ली ✅
    C) कोलकाता
    D) चेन्नई
  30. G20 सम्मेलन 2023 की मेजबानी किसने की?
    A) चीन
    B) जापान
    C) भारत ✅
    D) अमेरिका
  31.  भारत उत्तरी गोलार्ध में किस अक्षांश के पास स्थित है?
    A) भूमध्य रेखा
    B) 0° अक्षांश
    C) 23°30′ उत्तरी अक्षांश ✅
    D) 66°30′ उत्तरी अक्षांश
  32.  भारत के कुल कितने राज्य और केंद्रशासित प्रदेश हैं? (2025 के अनुसार)
    A) 28 राज्य और 7 केंद्रशासित प्रदेश
    B) 29 राज्य और 6 केंद्रशासित प्रदेश
    C) 28 राज्य और 8 केंद्रशासित प्रदेश ✅
    D) 27 राज्य और 9 केंद्रशासित प्रदेश
  33.  भारत का विस्तार उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम लगभग कितना है?
    A) 3,000 किमी और 2,000 किमी
    B) 3,214 किमी और 2,933 किमी ✅
    C) 2,500 किमी और 3,000 किमी
    D) 2,933 किमी और 3,214 किमी
  34. भारत की स्थल सीमा कितनी लंबी है?
    A) 5,000 किमी
    B) 15,106.7 किमी ✅
    C) 7,516.6 किमी
    D) 13,000 किमी
  35.  भारत किस प्रकार की भौगोलिक संरचना है?
    A) द्वीप
    B) प्रायद्वीप ✅
    C) टापू
    D) महाद्वीप
  36. भारत की आर्थिक व्यवस्था किस प्रकार की है?
    A) समाजवादी
    B) पूंजीवादी
    C) मिश्रित अर्थव्यवस्था ✅
    D) साम्यवादी
  37.  भारत में आर्थिक नियोजन की शुरुआत कब हुई थी?
    A) 1947
    B) 1950
    C) 1951 ✅
    D) 1960
  38.  भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
    A) 1947
    B) 1935 ✅
    C) 1950
    D) 1965
  39.  भारत सरकार द्वारा आर्थिक सुधारों की शुरुआत किस वर्ष से मानी जाती है?
    A) 1985
    B) 1990
    C) 1991 ✅
    D) 2000
  40.  भारत में सबसे अधिक रोजगार किस क्षेत्र में है?
    A) सेवा क्षेत्र
    B) औद्योगिक क्षेत्र
    C) कृषि क्षेत्र ✅
    D) परिवहन क्षेत्र
  41.  भारत का शासन तंत्र किस प्रकार का है?
    A) एकात्मक शासन
    B) संघीय शासन ✅
    C) राजशाही शासन
    D) तानाशाही शासन
  42.  भारत में संसद के कितने सदन होते हैं?
    A) एक
    B) दो ✅
    C) तीन
    D) चार
  43. भारत के संविधान के अनुसार, भारत एक…
    A) समाजवादी गणराज्य है
    B) संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य ✅
    C) पूंजीवादी लोकतंत्र
    D) संघीय राजशाही
  44.  भारत का सर्वोच्च न्यायालय कहाँ स्थित है?
    A) मुंबई
    B) कोलकाता
    C) दिल्ली ✅
    D) चेन्नई
  45.  भारत में राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
    A) 3 वर्ष
    B) 4 वर्ष
    C) 5 वर्ष ✅
    D) 6 वर्ष
  46.  भारत की सांस्कृतिक विविधता का मुख्य कारण क्या है?
    A) एक भाषा
    B) एक धर्म
    C) विभिन्न परंपराएँ और जातियाँ ✅
    D) एक शासन प्रणाली
  47. भारत की सबसे प्राचीन सभ्यता कौन-सी है?
    A) वैदिक सभ्यता
    B) हड़प्पा सभ्यता ✅
    C) मौर्य सभ्यता
    D) गुप्त सभ्यता
  48.  भरतनाट्यम किस राज्य की शास्त्रीय नृत्य शैली है?
    A) ओडिशा
    B) महाराष्ट्र
    C) तमिलनाडु ✅
    D) केरल
  49. रामायण और महाभारत किस प्रकार की रचनाएँ हैं?
    A) नाटक
    B) इतिहास
    C) महाकाव्य ✅
    D) उपन्यास
  50.  ‘संगीत का सम्राट’ किसे कहा जाता है?
    A) मियाँ तानसेन ✅
    B) अमीर खुसरो
    C) भीमसेन जोशी
    D) रविशंकर
  51.  अजंता की गुफाएँ किसके लिए प्रसिद्ध हैं?
    A) स्थापत्य कला
    B) चित्रकला ✅
    C) मूर्तिकला
    D) संगीत
  52.  ‘सतरंगी संस्कृति’ का संबंध किससे है?
    A) राजनीतिक विचार
    B) धार्मिक एकता
    C) विविध भारतीय परंपराओं का संगम ✅
    D) वैज्ञानिक विकास
  53.  कत्थक नृत्य शैली का मुख्य केंद्र कहाँ है?
    A) पंजाब
    B) उत्तर प्रदेश ✅
    C) बिहार
    D) गुजरात
  54.  भारत के किस त्योहार को रंगों का त्योहार कहा जाता है?
    A) दीपावली
    B) होली ✅
    C) दशहरा
    D) ईद
  55.  भारतीय संविधान में संस्कृति के संरक्षण की बात किस अनुच्छेद में की गई है?
    A) अनुच्छेद 14
    B) अनुच्छेद 21
    C) अनुच्छेद 29 ✅
    D) अनुच्छेद 44

 

'; } else { echo "Sorry! You are Blocked from seeing the Ads"; } ?>

 

Share with friends !

Leave a Reply

error: Content is protected !!