खिलजी वंश महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर/ Khilji Dynasty -Imp Quizzes

खिलजी वंश से सम्बंधित महत्वपूर्ण objective Questions दिल्ली सल्तनत -1290- 1320 ई. -बी.ए.द्वितीय वर्ष हेतु

For any Competitive exams :

खिलजी वंश व दिल्ली सल्तनत – राजनैतिक दशा

'; } else { echo "Sorry! You are Blocked from seeing the Ads"; } ?>
Captionless Image

Option 1

अलाउद्दीन खिल्जी –

Captionless Image

Q N A-

प्र. 1. खिल्जी वंश की स्थापना कब और किसके द्वारा की गई।*

.

1.1290, अलाउद्दीन खिलजी के द्वारा

2. 1290, जलालुद्दीन फिरोज खिलजी के द्वारा

3. 1290, बलबल के द्वारा

4. 1290, खिज्र खां के द्वारा

उत्तर- 2

प्र. 2  खिलजी वंश के शासक किस जाति के थे-*

.

1. इल्बरी जाति

2. तुर्क जाति

3. मंगोल जाति

4. इन में से कोई नही

उत्तर- 2

प्र. 3 जलालुद्दीन खिल्जी की हत्या किसने और कब की-*

.

1. 1290, बलबन ने की

2. 1290 , अलाउद्दीन खिल्जी ने की

3. 1290 , मंगोलो के द्वारा

4. इनमें से कोई नही

उत्तर – 2

प्र. 4 अलाउद्दीन खिल्जी कब सिन्हासन पर बैठा-*

.

1. 1290

2. 1292

3. 1294

4. 1296

उत्तर- 4

प्र. 5 निम्न में से किसने अपने शासनकाल में “बाजार मूल्य नियंत्रण प्रणाली ” लागू किया था-*

.

1. अलाऊद्दीन खिलजी

2. जलालुद्दीन खिलजी

3. बलबन

4. नुसरत शाह

उत्तर – 1

प्र. 6 “हजार दिनारी”  किसे कहा गया-*

.

1. उलुग खान

2. नुसरत खान

3. मलिक काफूर

4. अलाउद्दीन खिलजी

उत्तर- 3

प्र. 7 किस शासक ने अपना राज्याभिषेक किलूखरी के महल में करवाया ?*

1. अलाउद्दीन खिलजी

.2. जलालुद्दीन खिलजी

.3. इल्तुतमिश

.4. कुतुबुद्दीन ऐबक

उत्तर – 1.

प्र. 8 अलाउद्दीन खिलजी ने दक्षिण विजय के लिए किस सेनापति को भेजा ?*

.

1. मलिक काफ़ुर

2. उलुग खां

3.खिज्र खां .

4. गाजी मलिक

उत्तर – 1

प्र. 9 दीवान-ए-रियासत के नीचे प्रमुख तीन अधिकारियों में से कौन नहीं था-

.

1. शाहनाज

2. बरीद

3. मुहतसिब

4. मुबईयान

उत्तर- 3

प्र. 10 . अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय सिवाना का शासक था -*

.

1. महालक देव

2. शीतल देव

3. रामचन्द्र देव

4. .प्रताप रूद्रदेव

उत्तर – 2

प्र.11 अलाउद्दीन खिलजी की मृत्यु कब हुई*

.

1. 16जनवरी 1315

2 .6 जनवरी 1316

3. 6 फरवरी 1315

4. 6 फरवरी 1316

उत्तर – 2

प्र.  12 गलत वाक्य को छाँटिए:-*

.

1. .शहना ए मंडी – अलाउद्दीन खिलजी द्वारा बाजार नियंत्रण हेतु नियुक्त अधिकारी।

2. मुनहियान – गुप्तचर विभाग।

3. मुहतसिब – जनता के नैतिक आचरण की देखभाल करने वाला अधिकारी

4. दीवान ए मुस्तखराज – अलाउद्दीन खिलजी द्वारा स्थापित न्याय विभाग।

उत्तर – 4

प्र. 13  1290- 1320 ई तक किस वंश का शासन काल रहा-*

.

1. बलबन वंश

2. दास वंश

3. खिलजी वंश

4. कोई नही

उत्तर – 3

प्र. 14  अलाई दरवाजा, सिरी का किला, हजार खम्भा महल, जमीयत खाना मस्जिद किसने बनवाया-*

.

1. फिरोज तुगलक

2. अलाउद्दीन खिलजी

3. मो. बिन तुगलक

4. सभी

उत्तर – 2

प्र. 15 अलाउद्दीन के चित्तौड़ पर विजय अभियान के समय वहां का राजा रतन सिन्ह था, तथा उनकी रानी  थी-*

.

1. रानी मैनावती

2. रानी पदमावती

3 . रानी कैना वती

4 . रानी दुर्गावती

उत्तर- 2

प्र. 16 अलाउद्दीन द्वारा चित्तौड़ का नाम बदल कर रखा गया-*

.

1. अलाहबाद

2. खिज्राबाद

3. रतनगढ

4. इनमें से कोई

उत्तर – 2

प्र. 17 अलाउद्दीन खिलजी ने गुजरात – विजय के लिये किसे भेजा था-*

.

1. मलिक काफूर

2. नुसरत खां

3. उलुग खां व नुसरतखां

4. सभी को

उत्तर – 3

प्र. 18 किस शासक ने पहली बार स्थाई सेना को संगठित किया-*

.

1. बलबन

2. मो. बिन तुगलक

3. अलाउद्दीन खिलजी

4. जलालुद्दीन खिलजी

उत्तर – 3

प्र. 19 दिल्ली सल्त्नत का ऐसा कौन सा शासक था जिसने दक्षिण भारत में विजय अभियान के लिए प्रवेश किया-*

.

1. मलिक काफुर

2. अलाउद्दीन खिलजी

3. मो. बिन तुगलक

4. नुसरत शाह

उत्तर -2

प्र. 20  अलाउद्दीन  खिलजी ने कौन सी उपाधि धारण की-*

.

1. हजार दिनार

2. सिकंदर सानी

3. दोनो

4. उपरोक्त दोनो नही

उत्तर -2

Keep Studying & Keep Growing !!

Share with friends !

Leave a Reply

error: Content is protected !!